ओडिशा रेल हादसे के चलते नीलांचल एक्सप्रेस 10 घंटे लेट
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित हो रहा है। मार्ग परिवर्तित होने के चलते रविवार को डाउन नीलांचल एक्सप्रेस सात घंटे तो सोमवार को अप नीलांचल एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से चली। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर ट्रेनों के विलंब से संचालित होने का सिलसिला समाप्त नहीं हो रहा है। सोमवार को अप साइड (लखनऊ की तरफ जाने वाली) एकात्मता एक्सप्रेस एक घंटे, जनता एक्सप्रेस 40 मिनट, पंजाब मेल डेढ़ घंटा, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट देरी से गौरीगंज पहुंची। डाउन साइड में (वाराणसी की तरफ जाने वाली) मरुधर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, पद्मावत एक्सप्रेस ढाई घंटा, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 30 मिनट, लखनऊ-प्रयागराज 40 मिनट, जनता एक्सप्रेस 50 मिनट, अर्चना एक्सप्रेस तीन घंटा, पंजाब मेल 1 घंटा 45 मिनट तथा उद्योग नगरी 40 मिनट विलंब से संचालित हुई।
पुरी से दिल्ली के बीच संचालित अप नीलांचल एक्सप्रेस नेरागुड्डी से चंदील जंक्शन के बीच परिवर्तित मार्ग से संचालित होने के कारण दस घंटे विलंब चल रही है। गौरीगंज स्टेशन पर सुबह 10:40 बजे पहुंचने का समय होने के बाद भी शाम पांच बजे वाराणसी पहुंच पाई। रात 8:00 बजे गौरीगंज पहुंचने की उम्मीद जताई गई। ट्रेन से आरक्षित व साधारण टिकट पर दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों की यात्रा करने वाले यात्रियों को गर्मी मेें पूरे दिन स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ी।
वर्जन
वर्जन
नीलांचल एक्सप्रेस का ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके कारण ट्रेन विलंब से संचालित हुई। यात्रियों को समय-समय पर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी दी जाती रही। प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने व गर्मी से बचाव के लिए पंखों का प्रबंध किया गया है।
– प्रवीण सिंह, स्टेशन मास्टर