संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:13 AM IST

डांसर के साथ मंच पर फायरिंग का वीडियो वायरल
जगदीशपुर (अमेठी)। वैवाहिक कार्यक्रम में डांस के दौरान फायरिंग का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद सक्रिय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हर्ष फायरिंग प्रतिबंधित होने के बावजूद शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान डांस करते समय एक युवक पिस्टल निकाल फायर करते दिख रहा है। तमंचे से डांस के दौरान फायरिंग की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है।
एक फेसबुक एकाउंट से लिखी गई पोस्ट में वायरल वीडियो को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच के बाद स्थान व व्यक्ति चिन्हित कर केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।