
प्राशासनिक भवन
अमेठी। शहर स्थित जूनियर हाई स्कूल परिसर में साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से बन रहे डायट भवन में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष शेष 2.22 करोड़ रुपये की किस्त नहीं मिली है। डायट भवन के ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। कार्यदायी संस्था को हाॅस्टल को हैंडओवर करना है। इसके अतिरिक्त सितंबर में प्रशासनिक भवन को हस्तांतरित किया जाएगा। दिसंबर तक भवन के अन्य विंग का निर्माण कार्य पूरा करने का टारगेट दिया गया है।
जिले का सृजन के बाद काफी प्रयासों के बीच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निर्माण की स्वीकृति मिली। शासन की ओर से डायट निर्माण के लिए स्वीकृत सात करोड़ 50 लाख 25 हजार रुपये धनराशि के सापेक्ष छह किस्तों में पांच करोड़ 28 लाख रुपए मिल चुके हैं। नामित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल की ओर से सितंबर 2020 में शुरू हुए डायट के भवनों में अब तक हॉस्टल भवन एवं मुख्य प्रशासनिक भवन के फिनसिंग का कार्य अंतिम चरण में है।
बारिश के चलते पेंटिंग आदि का कार्य बाकी है। ऑडिटोरियम निर्माणाधीन है। शेष धनराशि की किश्त नहीं मिलने से निर्माण कार्य धीमा चल रहा है। विभागीय अधिकारियों की माने तो इसी माह में हास्टल तो सितंबर माह में प्रशासनिक भवन के हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी होगी। अगले सत्र में डायट के संचालन की उम्मीद है।
यह बन रहे भवन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मुख्य प्रशासनिक भवन, 100 बेड का छात्रावास, आधुनिक संसाधनों से लैस ऑडिटोरियम बनना है। जिसे मार्च 2022 तक डायट भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाना था। गया है।
किस्त मिलने के बाद चार माह में पूरा होगा कार्य
स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अभी 2.22 करोड़ रुपए शेष किश्त है। लास्ट किश्त फरवरी माह में 1.5 करोड़ रुपए की मिली थी। हाॅस्टल व प्रशासनिक भवन के फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है। अगस्त में हाॅस्टल तो सितंबर में प्रशासनिक भवन के हैंडओवर की प्रक्रिया हो जाएगी। शेष धनराशि मिलने के बाद चार माह के भीतर ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा। दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा करने टारगेट दिया गया है, जिसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
संकल्प वर्मा, सहायक परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल