संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Thu, 23 Nov 2023 12:27 AM IST

अमेठी। प्रदेश सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक और परास्नातक की कक्षाओं के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट देगी। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पोर्टल पर अपलोड व सत्यापित 10824 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए सरकार स्नातक व परास्नातक के अंतिम वर्ष की कक्षाओं के विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन देने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए पिछले दिनों दिए गए निर्देश के बाद डिजी शक्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन करने के बाद सत्यापित किया गया।

सत्यापित हो चुके 10824 विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की दिशा में काम भी शुरू हो गया है। नामित संस्था ने आपूर्ति कर दी है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा में कॉलेजों के स्ट्रांग रूम में इसे सुरक्षित रखवाया है। छात्र संख्या के अनुसार कॉलेज प्राचार्यों को टैबलेट/स्मार्टफोन रिसीव कराने के बाद जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वितरित कर रिपोर्ट देने के साथ पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है।

डीआईओएस रीता सिंह ने बताया कि शासन से मिले टैबलेट/स्मार्टफोन जिले में संचालित 56 डिग्री कॉलेज व उच्च संस्थानों के प्राचार्य को छात्र संख्या के अनुसार उपलब्ध कराया गया है। प्राचार्यों को टैबलेट/स्मार्टफोन स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के साथ अविलंब जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वितरित करने का निर्देश दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *