संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 28 May 2023 11:42 PM IST
अमेठी। जिले में डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर रविवार को भी अफसर व कर्मी तैयारियों में जुटे रहे। दौरे को लेकर स्वास्थ्य महकमा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर 30 मई को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर रविवार को अवकाश के दिन मुख्यालय से लेकर ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर अफसर व कर्मी तैयारियों में जुटे रहे।
शासन की ओर से आए कार्यक्रम के अनुसर डिप्टी सीएम लखनऊ से हेलीकॉप्टर से 10:30 बजे नवोदय विद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचेगे। कार से जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय जाएंगे, जहां जन प्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 11:35 बजे डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार की ओर से संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। एक बजे निरीक्षण भवन पहुंचेगे, उसके बाद डिप्टी सीएम करीब डेढ़ बजे यहां से निकल कर जनकल्याण कारी योजनाओं व विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर रविवार को अवकाश के बाद भी कलेक्ट्रेट के समीप साफ सफाई कराने में कर्मचारी लगे रहे।