डॉक्टरों व स्टॉफ की कमी से जूझ रहा संयुक्त जिला अस्पताल

नंदलाल तिवारी

अमेठी। असैदापुर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल डॉक्टरों व स्टॉफ की कमी से जूझ रहा है। इसके चलते ही यहां आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज न मिलने पर बिना डिस्चार्ज व रेफर हुए ही अस्पताल छोड़कर दूसरी जगह इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2023 में जनवरी से मई तक 151 दिनों के भीतर अस्पताल में भर्ती हुए 1008 मरीज बिना वैधानिक डिस्चार्ज व रेफर के ही अस्पताल छोड़कर गायब हो गए। अस्पताल प्रशासन की यह लापरवाही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे की सच्चाई बया कर पूरी व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर रही है।

जिला अस्पताल में चिकित्सकों के स्वीकृत 34 पदों में से सिर्फ 17 पर ही तैनाती है। चिकित्सकों की कमी के कारण अस्पताल अपनी आधी क्षमता के साथ मरीजों की सेहत का ख्याल रखने को विवश है। ऐसे में अस्पताल में सबसे जरूरी माने जाने वाले हृदय रोग, ईएनटी के साथ ही स्किन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से मरीजों को समुचित इलाज भी नहीं मिल पाता है। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल का कहना है कि बिना चिकित्सक की सलाह के जाने वाले मरीजों में से अधिकांश ऐसे हैं, जिन्हें थोड़ी बहुत परेशानी हुई। आए भर्ती हुए, जैसे ही ठीक हुए, बिना बताए चले गए। अन्य के बारे में जानकारी की जा रही है। मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

संयुक्त जिला अस्पताल में माहवार मरीजों का विवरण

जनवरी 2023

भर्ती मरीज- 445

डिस्चार्ज मरीज- 120

रेफर मरीज-24

कुल मृत्यु- 15

बिना चिकित्सक की सलाह के जाने वाले मरीज-286

फरवरी 2023

भर्ती मरीज- 513

डिस्चार्ज मरीज- 215

रेफर मरीज-30

कुल मृत्यु- 15

बिना चिकित्सक की सलाह के जाने वाले मरीज-243

मार्च 2023

भर्ती मरीज- 553

डिस्चार्ज मरीज- 373

रेफर मरीज-41

कुल मृत्यु- 16

बिना चिकित्सक की सलाह के जाने वाले मरीज-123

अप्रैल 2023

भर्ती मरीज- 457

डिस्चार्ज मरीज- 265

रेफर मरीज-40

कुल मृत्यु- 14

बिना चिकित्सक की सलाह के जाने वाले मरीज-207

मई 2023

भर्ती मरीज- 478

डिस्चार्ज मरीज- 292

रेफर मरीज-33

कुल मृत्यु- 04

बिना चिकित्सक की सलाह के जाने वाले मरीज- 149

मेडिकल कॉलेज की टीम ने देखा अस्पताल

गौरीगंज। अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज की रीजनल रिर्सच एंड ट्रेनिंग सेंटर (आरआरटीसी) की टीम ने सोमवार को संयुक्त जिला अस्पताल का भ्रमण किया। टीम ने लेबर रुम, ऑपरेशन थियेटर व टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (टीएसयू) को विशेषतौर पर देखा। अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों व सेवाओं पर टीम ने संतुष्टि जताई। टीम ने अस्पताल में स्त्री रोग के साथ चिकित्सकों की कमी को दूर कराने के संबंध में शासन को अवगत कराने का भरोसा दिया। टीम में डॉ. मो. आतिफ, डॉ. विजय कुमार, डॉ. राना प्रताप, डॉ. अवनीस कुमार व डॉ. रुचि पांडेय के साथ टीएसयू के सैम मोहम्मद खान शामिल रहे। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *