संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 12 May 2023 12:08 AM IST
गौरीगंज (अमेठी)। नगर पालिका के जीजीआईसी मतदान केंद्र पर वोट डालने गए दो मतदाताओं को बाहर का होने का आरोप लगा कुछ एजेंट विरोध करने लगे। इसी बीच वहां डीएम राकेश कुमार मिश्र पहुंच गए। सूची में मो. हासिम व अनीस का नाम वार्ड नंबर 23 में दर्ज पाया गया।
डीएम ने उनका आधार कार्ड देखा तो उसमें दोनों का पता प्रतापगढ़ जिला के दौलतपुर का पाया गया। शंका होने पर डीएम ने पूछा तब उन लोगों ने बताया कि उनका मूल स्थान प्रतापगढ़ ही है। वे दोनों गौरीगंज में मकान बनवाकर रह रहे हैं। डीएम ने दोनों को पुलिस के सुपुर्द कराते हुए पूरे प्रकरण की जांच लेखपाल को सौंपी है। (संवाद)
बूथ पर पहुंचने से पहले पड़ गया वोट
जायस (अमेठी)। नगर पालिका परिषद जायस के पूरे तोमर की ज्योति जब मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज पर बने मतदान केंद्र पर पहुंचीं तो पता चला कि उनका वोट पड़ गया है। कमरी देहात मोहल्ला निवासी पूनम भी पहुंचीं तो बताया गया कि उनका वोट पड़ चुका है। इस बीच उनकी मतदान अधिकारी से जमकर जद्दोजहद हुई। इसके बाद उनका मतदान कराया गया। (संवाद)