जगदीशपुर(अमेठी)। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर सोमवार की रात डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्राॅली खड्ड में पलट गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। कमरौली थानाक्षेत्र के कठौरा के पास मंगलवार को हापुड़ से जौनपुर गोभी लेकर डीसीएम ट्रक जा रहा था। सोमवार की रात कोहरा अधिक था। डीसीएम ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राॅली को टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्राॅली हाईवे के किनारे खड्ड में पलट गई। मार्ग पर जाम लग गया।
पुलिस ने हादसे में घायल डीसीएम सवार बुलंदशहर के खुजरा बरतौली निवासी इरफान खान और हापुड़ जिले के गढ़ अटसैनी निवासी खलासी रजा हुसैन तथा ट्रैक्टर-ट्राॅली सवार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मरौचा तेतारपुर निवासी अरुण कुमार तिवारी और रोहित को अस्पताल में भर्ती कराया।
एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी। मौके पर जाम लग गया था, उसे बहाल कराया गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
वहीं, दूसरी घटना में रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की दोपहर गड्ढे में गिरने से शोएब व राज निवासी सित्थन थाना बाजार शुकुल घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।