संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Fri, 15 Sep 2023 12:47 AM IST

अमेठी। अमर उजाला ने 14 सितंबर के अंक में डेंगू जांच के नाम पर खुली लूट की खबर प्रकाशित कर निजी पैथालॉजी में हाे रही मनमानी का मामला उजागर किया था। इसे संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने जांच कराने का निर्णय लिया है। रेट निर्धारण को लेकर नोडल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। सभी पैथालॉजी संचालकों को प्रतिदिन होने वाली डेंगू की जांचों का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है।

सीएमओ ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग पूरी तरह से गंभीर है। सरकारी अस्पतालोें में डेंगू की जांच निशुल्क होती है। ऐसे में किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जिले में 14 दिन में चार डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 19 संदिग्ध डेंगू के मरीज मिलने के बाद उनकी एलाइजा जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। जगदीशपुर ब्लाॅक क्षेत्र में सबसे अधिक डेंगू संदिग्धों की संख्या है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रसाद ने कहा कि मरीजों की तलाश कर जांच कराया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *