क्रासर
39 डिग्री रहा बुधवार को अधिकतम पारा
गर्मी के बीच बिजली कटौती ने भी रुलाया
संवाद न्यूज एजेंसीगौरीगंज (अमेठी)। जून में सूरज का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। सुबह से निकलने वाली धूप लोगों को परेशान कर रही है तो बिजली कटौती भी लोगों को परेशान कर रही है। बुधवार को 39 डिग्री तापमान के बीच दिन में बाहर निकलने वाले लोग छांव की तलाश करते रहे।
सूरज की तेज किरणों का कहर मई के बाद जून माह में भी बदस्तूर जारी है। बीते दिनों से बढ़ी सूर्य की तपिश दिन-ब-दिन लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि बुधवार को सुबह नौ बजे से ही सूरज की किरणें लोगों को झुलसाने लगीं। दोपहर होते-होते गर्मी से लोग बेहाल हो गए। पारा बढ़ने के साथ ही उमस भी काफी हो गई। तेज गर्मी की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। घरों में मौजूद लोग भी गर्मी से बेहाल रहे। बिजली की मांग बढ़ने से कटौती में भी इजाफा हो गया है। तेज गर्मी का आलम यह है कि घरों में पंखे और कूलर भी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। वातावरण में मौजूद उमस के चलते पंखे और कूलर भी ठंडी के बजाए गर्म हवा उगल रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर यात्री छांव की तलाश में इधर उधर भटकते नजर आए। अस्थायी बस स्टाप के साथ रेलवे स्टेशन पर मुसाफिर गर्मी से बिलबिलाते रहे।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमर नाथ मिश्र के अनुसार, बुधवार को तापमान 39 डिग्री रहा जो सामान्य था। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम रहा। मौसम में आर्द्ररा अधिकतम 87 प्रतिशत तो न्यूनतम 36 प्रतिशत रहीं। 4.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दक्षिणी-पश्चिमी हवा चली। आगामी 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा तो हवा सामान्य गति से आगे भी पश्चिमी ही चलने के आसार हैं। गर्मी से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है।