पारा बाइपास पर हुई वारदात, मामला दबाने मेें जुटी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी

बाजार शुकुल (अमेठी)। पारा बाईपास पर शुक्रवार रात बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक से तमंचे दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे युवक का मोबाइल व 12 सौ रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए। केस दर्ज कर कार्रवाई करने की जगह पुलिस मामले को दबाने में जुटी है।

बाजार शुकुल थानाक्षेत्र के जालिम का पुरवा मजरे बदलगढ़ निवासी सोनू शुक्रवार को बाइक से सब्जी लेने पारा बाजार गया था। रात करीब आठ बजे सोनू बाइक से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुकने का इशारा किया। सोनू ने बाइक धीमी की बदमाश उस पर टूट पड़े। बदमाशों ने तमंचा व चाकू दिखा जान से मारने की धमकी देते हुए सोनू के पास मौजूद स्मार्ट फोन व 12 सौ रुपये नगद लूट लिया। लूट के बाद बदमाश पारा मार्ग की तरफ बाइक से भाग गए तो सोनू ने एक राहगीर की मदद से मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने तहरीर देकर केस दर्ज कराने की मांग की। तहरीर के बावजूद पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई के बजाय जांच के नाम पर मामले को दबाने की कोशिश में जुटी है। सत्थिन चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घटना की जांच की जा रही है। जांच में यदि लूट की बात सही होगी तो केस दर्ज कर घटना का अनावरण किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *