संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 02 Jun 2023 11:30 PM IST

ट्रक में फंसी बाइक
गौरीगंज(अमेठी)। तहसीलदार के वाहन चालक की शुक्रवार देर शाम मुंशीगंज के शंकरगंज तिराहे के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक व शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। मुंशीगंज थाने के नरसिंह भानपुर गांव निवासी सुरेश दुबे स्वास्थ्य विभाग में बतौर चालक कार्यरत हैं। इन दिनों सुरेश तहसीलदार गौरीगंज का वाहन चला रहे थे।
शुक्रवार को बाइक से ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर जा रहे सुरेश की बाइक को टांडा-बांदा हाइवे पर मुंशीगंज के शंकरगंज चौराहे के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम गौरीगंज राकेश कुमार ने मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।