अमेठी। जिले में बिजली सप्लाई की व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। उमस भरी गर्मी में तार टूटने व ट्रांसफार्मर फूंकने से विकास भवन सहित कई गांवों में दिन भर बिजली गुल रहने से लोग परेशान हाल रहे। जायस में नाराज ग्रामीणों ने पॉवर हाउस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया। बिजली गुल रहने से विकास भवन में संचालित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में बुधवार को काम काज न हो पाने से जरूरतमंदों को वापस लौटना पड़ा। बाजार शुकुल में जहां तार टूटने से पांच गांवों अंधेरे में डूबे रहे, जबकि यूपीसीडा में ट्रांसफार्मर फुंकने से कई इलाकों में बिजली संकट से लोगों को जूझना पड़ा।
गौरीगंज स्थित विकास भवन में भूमिगत केबल में आई फाल्ट के कारण मंगलवार रात से बिजली गुल है। इस दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के लोग लखनऊ से केबल मंगाए जाने की बात कह रहे हैं। बुधवार को दिनभर बिजली गुल रहने से जिला पंचायत राज विभाग, पशु पालन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, उद्यान, दिव्यांग सहित अन्य विभागों में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा।
इनवर्टर चार्ज न हो पाने के कारण बिजली से चलने वाले कंप्यूटर व अन्य जरूरी उपकरण बंद रहे। जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने बताया कि बिजली न आने की समस्या के बारे में जिम्मेदारों को बता दिया गया है। फिलहाल फाल्ट दुरुस्त होने तक किसी तरह से जनरेटर चलाकर जरूरी काम काज निपटाया जा रहा है। पाॅवर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण ने बताया कि विकास भवन में बिजली गुल होने के कारण काम काज न होने पाने की समस्या के बारे में जानकारी मिली है। इसका निराकरण कराया जा रहा है।
बाजारशुकुल में आंधी पानी के चलते पेड़ गिरने से हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से खेममऊ, मल्लाहन का पुरवा, गुजरन का पुरवा, शिवरतन का पुरवा, संसारपुर सहित अन्य कई गांवों में सप्लाई बाधित है। उमस भरी गर्मी में बिजली गुल होने से करीब 20 हजार की आबादी को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। जेई अश्वनी कुमार ने बताया कि टूटी हुई हाइटेंशन सप्लाई लाइन को दुरुस्त बनाने का कार्य कराया जा रहा है।
जायस के पूरे चेतकोर मजरे ओदारी में पिछले 12 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली की आवाजाही से परेशान व नाराज ग्रामीणों ने पावर हाउस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया। गांव निवासी राजू, सुनील, लल्लन ने बताया कि गांव में लगभग डेढ़ सौ घर हैं। यहां के लोग पिछले 10-12 दिनों से नियमित सप्लाई न आने से परेशानी उठा रहे हैं। अधिशासी अभियंता तिलोई सतेंद्र पांडेय ने बताया कि तेज हवाओं के कारण सप्लाई लाइन में फाल्ट के कारण यह परेशानी हो रही है।