यूपी के अमेठी में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश तालाब में मिली। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के खौसी का पुरवा की है। यहां स्थित हनुमान मंदिर के पास तालाब में आशीष मिश्र (32) का शव मिला। वह मड़ौली गांव का रहने वाला था। ग्रामीणों ने हत्या करके शव फेंकने की बात कही है। हालांकि परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
