संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 17 Sep 2023 12:15 AM IST
अमेठी। जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिखाई दे रहा है। एलाइजा रिपोर्ट आने के बाद शनिवार को तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद उनका उपचार किया जा रहा है।शुक्रवार को जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे अर्पित, विजय लक्ष्मी व मिथुन के बुखार संक्रमित होने पर एनएस वन कार्ड से स्क्रीनिंग हुई तो संदिग्ध डेंगू संक्रमित मिले। डेंगू संदिग्ध होने पर भर्ती करते हुए सैंपल संग्रहित कर आरटीपीसीआर लैब से एलाइजा जांच कराई गई। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में तीनों में डेंगू की पुष्टि हुई।
एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि के बाद टीम गांव भेज दवा छिड़काव के साथ साफ-सफाई व अन्य परिजनों का सैंपल एकत्र करने के लिए टीम भेजी गई। तीनों डेंगू संक्रमितों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने कहा कि तीनों मरीजों की सेहत में सुधार है। काेई गंभीर नहीं हैं। मरीजों का केयर करने के लिए संबंधित चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं।