संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 23 May 2023 12:13 AM IST
गौरीगंज (अमेठी)। दो ब्लॉकों में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को 124 सैंपल जिला अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर केंद्र पर जांच के लिए भेजे गए। इनमें 121 की रिपोर्ट निगेटिव मिली। वहीं, भेटुआ में दो व तिलोई में एक संक्रमित मिला। संक्रमितों को होम आइसोलेट कराते हुए दवाएं मुहैया करा दी गईं हैं। जिले में एक अप्रैल से अब तक 94 संक्रमित मिल चुके हैं। इस समय सात सक्रिय मामले हैं। सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने बताया कि मंगलवार को रैपिड रिस्पांस टीम संक्रमितों के गांव पहुंचकर उनके संपर्क में आने वालों के नमूने लेगी।
