संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Jul 2023 12:41 AM IST
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अमिलाहना मजरे शुकुलपुर गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम का शव मिला था। परिजनों की नाराजगी के बाद मंगलवार को तीसरे दिन मासूम के शव का अंतिम संस्कार प्रयागराज में हुआ। पुलिस मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है।संग्रामपुर थानाक्षेत्र के अमिलाहना मजरे शुकुलपुर गांव निवासी अजय कुमार के पुत्र आदित्य (5) का शव घर से करीब 500 मीटर दूर मालती नदी में पुल के समीप मिला था। इस मामले में सोमवार को तीन नामजद व दो-तीन अज्ञात के विरुद्ध पीड़ित पिता ने तहरीर दी। परिजनों ने घर पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सीओ लल्लन सिंह ने परिवारी जनों को समझाया बुझाया। पुलिस ने तीन नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध सोमवार शाम केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।