अमेठी। जिले में संचालित दस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में जल्द ही बालिकाओं को इंटरमीडिएट तक आवासीय सुविधा के बीच शिक्षित किया जाएगा। हॉस्टल व एकेडमिक ब्लॉक निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कराने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को परियोजना कार्यालय ने मंजूरी प्रदान की है। परियोजना कार्यालय से जल्द कार्यदायी संस्था चयन कर धनराशि जारी करने के बाद निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। बेसिक शिक्षा विभाग जिले के सभी 13 ब्लॉकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित करता है। इन स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की छात्राओं को कक्षा छह से आठ तक आवासीय सुविधा के साथ निशुल्क पढ़ाई की सुविधा मिल रही है। इनमें भेटुआ, मुसाफिरखाना व जगदीशपुर स्थित केजीबीवी को उच्चीकृत कर इंटर तक कर दिया गया है।
शेष दस केजीबीवी को भी इंटर तक उच्चीकृत करने की बेसिक शिक्षा विभाग ने योजना बनाई है। योजना के तहत हॉस्टल व एकेडमिक भवन निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को राज्य परियोजना कार्यालय ने मंजूरी प्रदान की है।
तिलोई व अमेठी में बनेगा सिर्फ हास्टल
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा प्रभाकर मिश्र ने बताया कि केजीवीबी के ऊच्चीकरण का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। अमेठी व तिलोई में सिर्फ हॉस्टल व गौरीगंज, जामो, शाहगढ़, भादर, संग्रामपुर, बाजारशुकुल, सिंहपुर व बहादुरपुर में हॉस्टल व एकेडिमक ब्लॉक का होगा निर्माण होगा। निर्माण के लिए भूमि पहले से चिन्हित की जा चुकी है।
बालिका शिक्षा को मिलेगा प्रोत्साहन
राज्य परियोजना निदेशालय में प्रस्ताव मंजूर हो गया है। बजट व कार्रदाई संस्था का चयन निदेशालय स्तर से होगा। कार्रदाई संस्था चयन होने के बाद चिन्हित भूमि पर केजीबीवी को इंटर तक उच्चीकृत करने के लिए प्रस्तावित भवन का निर्माण मानक के अनुसार पूरा कराया जाएगा। स्कूल उच्चीकृत होने के बाद बालिकाओं को इंटर तक शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी। बालिकाओ को शिक्षण कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
संजय कुमार तिवारी-बीएसए