संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 03 Jun 2023 11:59 PM IST
गौरीगंज(अमेठी)। दहेज की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने बरात लाने से मना कर दिया। लड़की के पिता की अनुनय विनय के बाद भी वर पक्ष के लोग बरात लाने को राजी नहीं हुए तो उन्होंने जामो थाने पर शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संग्रामपुर के गोरखापुर निवासी ज्ञानेंद्र प्रसाद मिश्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी की शादी जामो थानाक्षेत्र के लोचन तिवारी का पुरवा भटगवां निवासी उमाशंकर तिवारी के पुत्र ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ तय हुई थी। 16 मई को तिलक में दो लाख रुपए नकद व 80 हजार रुपये का कपड़ा व सामान दिया गया था। वर पक्ष ने डेढ़ लाख रुपए व बाइक की अतिरिक्त मांग की। ऐसा न करने पर बरात लाने से मना कर दिया।
पीड़ित पिता का आरोप है कि परिवार के साथ वर पक्ष के लोगों से मिलकर विनती भी की। लड़के के भाई जीतू, पिता उमाशंकर, मामा राजेंद्र ओझा ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने व बरात न लाने की धमकी दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।