संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 02 Sep 2023 12:21 AM IST
अमेठी। परचून की दुकान पर सामन खरीदने आई नाबालिग से दुकानदार ने छेड़छाड़ की। घर पहुंची नाबालिग ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
खास बात यह है कि मिशन शक्ति के तहत हुए कार्यक्रम में उसे गुड टच व बैड टच की जानकारी दी गई थी, ऐसे में उसे इसका ज्ञान था। जिसके आधार पर परिजनों को पूरा वाकया सुनाया।
थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग परचून की दुकान से सामान खरीदने शुक्रवार को गई थी। दुकान पर एकांत देख दुकानदार अरविंद उससे छेड़छाड़ करने लगा। वह शोर करते हुए दुकान से भाग निकली और घर पर परिजनों को दी। पुलिस ने दुकानदार को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया। उधर थाने पहुंचे परिजनों ने अरविंद के खिलाफ छेड़छाड़ करने का केस दर्ज कराया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी है। एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी ने अरविंद के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में केस दर्ज करने व आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। संवाद
