संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 21 Oct 2023 12:39 AM IST
भादर (अमेठी)। रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में सुलह न किए जाने को लेकर धमकी का मामला आया है। शिकायत पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
युवती का आरोप है कि पूर्व में उसने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी पैरवी के लिए वह सात अक्टूबर को दीवानी न्यायालय सुल्तानपुर गई थी। आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपी का भाई अपने एक मित्र के साथ रास्ते में पीड़िता को रोककर कहा कि मुकदमा में सुलह कर लो नहीं तो जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने पर की।
प्रभारी निरीक्षक पंकज द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आशीष समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। संवाद