संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 13 Oct 2023 12:48 AM IST
शुकुल बाजार(अमेठी)। दुष्कर्म करने से आहत होकर जहर खाने वाली युवती बृहस्पतिवार को लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर में जीवन की जंग हार गई। मौत की सूचना आते ही पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। लखनऊ में चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद रात तक शव गांव पहुंचने की बात कही जा रही है। शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार होगा।
थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पड़ोसी अबीदुल रहमान के लगातार परेशान करने व दुष्कर्म से आहत होने पर बुधवार को जहर खा लिया था। परिजन घर पर नहीं थे। जब तबीयत खराब हुई तो मामले की जानकारी परिजनों को हुई। परिजन अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में 18 घंटे जीवन व मौत से संघर्ष करते हुए बृहस्पतिवार को युवती की मौत हो गई।
सीओ गौरव सिंह व एसओ अवनीश कुमार चौहान बृहस्पतिवार को पुलिस टीम के साथ गांव में डेरा डाले रहे। एक-एक व्यक्ति से जानकारी जुटाई जा रही थी। मृतका के परिजनों के लखनऊ जाने के कारण घर पर सन्नाटा था। एसओ बाजार शुकुल अवनीश चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के 24 घंटे बाद भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।