संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Sun, 28 May 2023 12:05 AM IST

जामो(अमेठी)। शनिवार की शाम दोस्त के साथ बाइक से जा रहे सेना के जवान पर पांडेय का पुरवा गांव के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय थाने के सूरतगढ़ गांव निवासी शशांक सिंह भारतीय सेना में श्रीनगर में पोस्ट है। इस समय वह अवकाश पर घर आए हैं। शनिवार देर शाम शशांक अपने गांव के विपिन सिंह के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में पांडेय का पुरवा फार्म हाउस के पास पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने दोनों पर लाठी-डंडों हमला बोल दिया। लोगों को आते देख हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस के साथ परिजनों को दी। पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालात नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। वह मौके पर हैं। सीओ मयंक द्विवेदी का कहना है कि वह खुद मौके पर पहुंच रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *