संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Thu, 15 Jun 2023 12:19 AM IST

Two more doctors transferred, patients' problems increased

जिला अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़

अमेठी। पहले से ही चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे जिले की मुश्किलें और बढ़ गई है। दरअसल, बुधवार को दो और चिकित्सकों का तबादला हो गया। इससे मरीजों की समस्या बढ़नी तय मानी जा रही है। हालांकि अधिकारी महानिदेशालय को हालात से अवगत कराने की बात कह रहे हैं।जिला अस्पताल में कुल 34 चिकित्सकों के पद सृजित है। यहां पर वर्तमान में 17 चिकित्सकों की तैनाती है। बुधवार को फिजीशियन डॉ. शुभम पांडेय का तबादला जिला अस्पताल गोंडा तथा सीएचसी तिलोई में तैनात फिजीशियन डॉ. अभिषेक शुक्ला का तबादला जिला अस्पताल अयोध्या कर दिया गया है।

एक सप्ताह पहले ही जिले से तीन चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। ऐसे में अब मरीजों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। सीएमओ के अधीन सृजित चिकित्सकों के 136 पदों में से सिर्फ 78 की ही तैनाती है। ऐसे में व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।

डेंटल और न ही ईएनटी डॉक्टर

जिला अस्पताल में न तो डेंटल का को चिकित्सक है न ही ईएनटी का। यही नहीं, अर्थों के चिकित्सकों की कमी भी मरीजों को परेशान कर रही है। हृदय रोग विशेषज्ञ कोई नहीं है, हालांकि फिजीशियन से काम चलाया जा रहा है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल का कहना है कि चिकित्सकों की स्थिति के बारे में हर माह अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाती है। सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर का कहना है कि अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *