बाजारशुकुल (अमेठी)। चोरी की वारदात थम नहीं रही है। इसी क्रम में शनिवार की रात थानाक्षेत्र के जलाली व पूरे झाऊ गांव में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। चोरो ने दो दुकान व एक मकान को निशाना बनाते हुए २० हजार नगदी समेत जेवरात चोरी कर लिया। रविवार की सुबह मामले की जानकारी हुई पीड़ित के होश उड़ गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।थानाक्षेत्र के जलाली गांव निवासी अरबाज हेयर कटिंग एवं कुंवर बहादुर गांव के बाहर किराना की दुकान चलाते हैं। शनिवार रात चोरों ने दोनों की दुकान को अपना निशाना बनाया। दोनों दुकानों का शटर तोड़कर मौजूद नगदी समेत 20 हजार कीमत सामान चोरी कर लिया। रविवार सुबह अरबाज व कुंवर बहादुर दुकान खोलने पहुंचे और शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए।
दुकान में चोरी की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पीडि़तों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर तहरीर लेकर जल्द खुलासा करने की बात कही।
इसके अतिरिक्त शनिवार रात ही चोरों ने दक्खिन गांव क्यार के पूरे झाऊ गांव निवासी जग्गा उर्फ रामजग के मकान को भी अपना निशाना बनाया। चोरो मकान में मौजूद नगदी समेत करीब एक लाख रुपये का जेवरात चोरी कर फरार हो गए। युबह मामले की जानकारी परिजनों को हुई परेशान हो गए।
पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंच जांच कर केस दर्ज करने की बात कह कर लौट गई। थानाक्षेत्र में एक ही रात में दो अलग-अलग गांवों में हुई तीन चोरी पुलिस के गस्त की पोल खोल रही है। ग्रामीण अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित है।
एसओ अवनीश कुमार चौहान ने बताया चोरी की तीनों घटनाओं की सूचना मिली है। इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही सामान समेत चोरों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।