संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Thu, 07 Dec 2023 12:59 AM IST

फुरसतगंज(अमेठी)। रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग स्थित पूरे हिमाचलपुर गांव के पास बुधवार को दो बाइकों की आपस में भिड़ंत में आठ लोग घायल हो गए।

बाइक पर सवार सुनील निवासी भरभरिया, विशाल निवासी अमरपुर थाना नसीराबाद रायबरेली, आकाश निवासी पूरे कुम्हारन जमालपुर व दूसरी बाइक पर सवार सदाशिव उनकी पत्नी कल्पना, बेटा ऐश निवासी मुंशीगंज रायबरेली, धनराजा निवासी राजा का पुरवा मजरे किशुनपुर केवई थाना फुरसतगंज घायल हो गए। जबकि, बगल से गुजर रहे साइकिल सवार छेद्दु चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की आस पास के लोगों की मदद से सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *