संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 May 2023 12:07 AM IST
कनकूपुर गांव में वारदात, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। कनकूपुर गांव में शुक्रवार रात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाया। चोरों ने मकान से 60 हजार की नकदी समेत जेवर व कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। जगदीशपुर थानाक्षेत्र के कनकूपुर गांव निवासी अलाउदीन व जियाउद्दीन सगे भाई हैं। दोनों का मकान एक-दूसरे से सटा है। जियाउद्दीन परिवार समेत फतेहपुर में रहते हैं। शुक्रवार रात बाहर गए जियाउद्दीन के मकान में शोर सुनकर बुजुर्ग माता ने अलाउद्दीन को बुलाया। सूचना के बाद अलाउद्दीन अपने भाई के मकान में गए तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। मोबाइल पर भाई को सूचना देने के बाद अलाउद्दीन वापस लौटे तो उनके मकान में भी सामान बिखरा मिला।
अपने व भाई के मकान में चोरी के बाद अलाउद्दीन ने मामले की सूचना कादूनाला पुलिस चौकी पर दी। अलाउद्दीन ने बताया कि उनके मकान से जेवरात व 60 हजार रुपये चोरी हुए हैं। जियाउद्दीन के मकान से कितने की चोरी हुई है यह उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।