बड़े प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप व शॉपिंग माल पर खूब आ रहे नोट
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। दो हजार का नोट वापस लेने का आदेश हाेने के बाद से लोग इसे खर्च करने को बेताब हैं। बड़े प्रतिष्ठानों पर खरीदारी के साथ पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप, शॉपिंग मॉल आदि में बड़ी संख्या में दो हजार के नोट से खरीदारी की जा रही है।
बीते कई महीनों से दो हजार के नोट बाजार में न के बराबर दिख रहे थे, लेकिन पिछले तीन दिनों से सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों पर खूब आ रहे हैं। लोग इस नोट को खपाने का जुगाड़ तलाश रहे हैं।
पेट्रोल पंप पर बढ़ी बिक्री
2000 के नोट की वापसी के आदेश के बाद पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल की खपत अधिक हो गई है। जहां पहले लोग 100 रुपये का तेल भराते थे अब 2000 रुपये का नोट देकर 500 रुपये का पेट्रोल भरवा रहे हैं। किसान तेल आपूर्ति केंद्र के मैनेजर पवन शुक्ल ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लोग पेट्रोल व डीजल भराने में 2000 का नोट अधिक प्रयोग कर रहे हैं।
ज्वेलरी की हो रही एडवांस बुकिंग
आरबीआई का आदेश आने के बाद बाजार भाव में भी उछाल आया है। इसका अधिक प्रभाव सर्राफा बाजार पर पड़ा है। नवंबर व दिसंबर में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर लोग अभी से ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। बुकिंग में 2000 के नोट सर्राफा व्यवसायियों को खूब मिल रहे हैं। शहर के सर्राफा व्यवसायी सतीश कौशल ने बताया कि सोने के मूल्य में बढ़ोतरी होने के बाद भी बिक्री में इजाफा हुआ है।
शॉपिंग मॉल में बढ़ी बिक्री
शहर में बड़ी कंपनियों के कई शॉपिंग मॉल संचालित हैं। 2000 के नोट को खपाने के लिए लोग कपड़े आदि की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, शॉपिंग मॉल संचालक भी मौके का फायदा उठाने के लिए भारी छूट ग्राहकों को दे रहे हैं। इससे शॉपिंग मॉल में बिक्री बढ़ गई है।
बैंक में 10 व ग्राहक सेवा केंद्र पर दो नोट बदलने की छूट
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 का नोट बदलने के लिए नियम जारी किया है। बैंक में प्रति व्यक्ति एक बार में 2000 के 10 नोट बदलने की छूट दी गई है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक दो नोट बदल सकेंगे।
नोट लेने से मना नहीं कर सकते व्यवसायी
2000 रुपये का चलन में बंद नहीं हुआ है। जिनके पास यह नोट है वे किसी भी प्रतिष्ठान पर खरीदारी कर सकते हैं। व्यवसायी 2000 का नोट लेने से मना नहीं कर सकते हैं। व्यवसायियों के लिए बैंक खाते में यह नोट जमा करने के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
विमल कुमार गुप्ता, एलडीएम, अमेठी
