संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Sun, 17 Dec 2023 12:06 AM IST

अमेठी सिटी। डायट में चल रहे प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के बजाय धरने में शामिल होना दो एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) को भारी पड़ गया। बीएसए ने दोनों का वेतन अग्रिम आदेशों तक राेकते हुए कार्यालय में मौजूद होकर जवाब देने को कहा है। जवाब संतुष्टिपरक न होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी भाषा व गणित पर आधारित ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता का प्रशिक्षण 11 दिसंबर से डायट सुल्तानपुर में चल रहा है। 12 दिसंबर को प्रशिक्षण बीच में छोड़कर भादर ब्लॉक में कार्यरत एआरपी मंजीत सिंह व बाजारशुकुल में कार्यरत देवीशरण कनौजिया बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के धरने में शामिल होने पहुंच गए।

प्रशिक्षण को बीच में छोड़ देने की रिपोर्ट डायट कार्यालय से मिली। इस पर बीएसए संजय तिवारी ने दोनों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया। इसके बाद दोनों को नोटिस जारी कर स्वयं उपस्थित होकर अपना जवाब देने का निर्देश दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *