भादर (अमेठी)। पीपरपुर थानाक्षेत्र के बील्हापुर मजरे घोरहा के पास मालती नदी किनारे बृहस्पतिवार की देरशाम नहाने के दौरान डूबे दोनों युवकों के शव शुक्रवार को गोताखोरों ने 18 घंटे बाद बरामद कर लिए। शव मिलने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। इस घटना से हर किसी की आंखें नम है। पीपरपुर थानाक्षेत्र के अविहरन मजरे घोरहा गांव निवासी शिवराम यादव (28) और पहिया मजरे घोरहा निवासी दिनेश कोरी (22) बृहस्पतिवार की शाम मालती नदी में नहाने गए थे। चेकडेम के पास नहाते समय दोनों युवक नदी में डूब गए थे। युवकों के डूबने की सूचना लगते ही एसडीएम प्रीति तिवारी, सीओ लल्लन सिंह, एसओ पीपरपुर संदीप राय, प्रभारी संग्रामपुर निर्मल सिंह व रामगंज प्रभारी निरीक्षक पंकज द्विवेदी फोर्स ने रात भर अंधेरे में सर्च आपरेशन चलाया।

शुक्रवार की सुबह नायब तहसीलदार परशुराम व एसओ पीपरपुर की मौजूदगी में सुल्तानपुर से आए गोताखारों ने खोजबीन शुरू की। सुबह 11 बजे दिनेश कोरी का शव बरामद हुआ। इसके बाद दोपहर तीन बजे शिवराम का भी शव गोताखोरों ने बरामद किया। शव मिलते ही चारों ओर चीख पुकार मच गई।

रात से ही घरों में नहीं जले चूल्हे

– एक गांव के दो युवकों की मौत से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा है। रात से घरों में चूल्हे नहीं जले। हर कोई डूबे दोनों के सकुशल बरामद होने की प्रार्थना करते हुए मौके पर जमा रहा, लेकिन शव मिलने के बाद सभी गमगीन हो गए।

दिन भर लगा रही भीड़

भादर। मालती नदी में दो युवकों की डूबने की सूचना के बाद से ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर लगी रही। प्रशासन को कई थानों की पुलिस को लगाना पड़ा। ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

पांच माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया

मृतक शिवराम के इकलौते पांच माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी वंदना बेटे का चेहरा देख कर बिलख कर रो रही थी। कह रही थी कि अब उसको सहारा देने वाला कोई नहीं है। राजाराम के दो पुत्रों में शिवराम छोटा है। बड़ा लड़का हौंसिला बाहर रहता है। शिवराम की मौत से माता-पिता बेसुध हो गए हैं। उनके बुढ़ापे का सहारा चला गया। दिनेश कोरी अविवाहित है। उसका भाई बीडीसी राजेश कोरी, पिता जीतलाल व माता का रो-रोकर बुरा हाल है। (संवाद)

दिलाई जाएगी अनुमन्य सरकारी सहायता

पीपरपुर के मालती नदी में बृहस्पतिवार को डूबे दिनेश व शिवराम का शव शुक्रवार को बरामद हो चुका है। शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई गतिमान है। राजस्व लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है। इस मौके पर नायब तहसीलदार भी मौजूद है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद शिवराम यादव व दिनेश कोरी के परिजनों को शासन से अनुमन्य निर्धारित आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

प्रीति तिवारी-एसडीएम अमेठी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *