गौरीगंज (अमेठी)। नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के दस स्कूलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में 3,160 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को स्कूलों में पर्यवेक्षक नामित करने के साथ सिटिंग प्लान व अन्य तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सभी केंद्र प्रभारियों को सीसीटीवी कैमरे संचालित रखने का निर्देश दिया गया है।
किस ब्लॉक के लिए कौन कॉलेज केंद्र
चयन परीक्षा में शुकुल बाजार ब्लॉक क्षेत्र के 228 परीक्षार्थियों के लिए एएच इंटर कॉलेज जगदीशपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जगदीशपुर ब्लॉक क्षेत्र के 267 परीक्षार्थियों के लिए जीजीआईसी जामो, मुसाफिरखाना ब्लॉक क्षेत्र के 434 परीक्षार्थियों के लिए एएच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना, जामो ब्लॉक क्षेत्र के 264 परीक्षार्थियों के लिए जीजीआईसी गौरीगंज को केंद्र का दर्जा दिया गया है। गौरीगंज ब्लॉक क्षेत्र के 347 परीक्षार्थी शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तो अमेठी ब्लॉक क्षेत्र के 522 बच्चे रामनगर स्थित रणवीर इंटर कॉलेज में परीक्षा देंगे। भेटुआ ब्लॉक क्षेत्र के 375 बच्चे सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भादर ब्लॉक क्षेत्र के 241 बच्चे जीजीआईसी अमेठी, सिंहपुर ब्लॉक क्षेत्र के 310 बच्चे जीआईसी जायस तथा बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र के 172 बच्चों के लिए जीआईसी फुरसतगंज को केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट रूप से इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है। कक्ष निरीक्षक भी अपना मोबाइल केंद्र व्यवस्थापक के पास जमा करेंगे। परीक्षा अवधि में 100 मीटर के दायरे में स्थित फोटो कॉपी आदि की दुकानों को बंद कराने का भी निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थी सिर्फ अपने साथ काली बॉल पेन लेकर समय से केंद्र में प्रवेश करेंगे।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर पर्यवेक्षक के साथ नवोदय विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षार्थियों को केंद्र पर असुविधा नहीं हो इसकी समुचित व्यवस्था बनाई गई है।