संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Thu, 11 May 2023 12:33 AM IST

गौरीगंज (अमेठी)। जौनपुर ब्रांच नहर में मंगलवार दोपहर छात्रा को नहर में फेंककर खुद छलांग लगाने वाले सिरफिरे युवक व छात्रा का घटना स्थल से एक किमी दूर पाया गया। छात्रा व युवक का शव मिलने के बाद दोनों परिवार में के साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव निवासी हरीराम की 17 वर्षीय पुत्री कामिनी को गांव के ही प्रदीप गुप्ता ने जौनपुर ब्रांच नहर में फेंक खुद भी छलांग लगा दी थी। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजामुद्दीनपुर के छह गोताखोर को बुलाकर दोनों की तलाश शुरू की। देर शाम तक चला तलाशी अभियान अंधेरा होने के बाद बंद हो गया था।

बुधवार सुबह फिर गोताखोर नहर में उतरे तब तक पानी कम हो गया था। घटना स्थल से करीब एक किमी दूर दोनों का शव एक ही स्थान पर पाया गया। शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा कराते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उधर शव मिलने के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। सीओ गौरव सिंह ने बताया कि किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवारीजनों की सुपुर्दगी में दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *