गौरीगंज (अमेठी)। निकाय चुनाव में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए पर्चा भरने वाले उम्मीदवार बृहस्पतिवार को अपने नाम वापस ले सकेंगे। चार निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 49 व 72 वार्डों में सभासद पद के लिए 395 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिले में दो नगर पालिका परिषद (गौरीगंज व जायस) तथा दो नगर पंचायत (अमेठी व मुसाफिरखाना) हैं। चारों निकायों में प्रमुख राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। गौरीगंज नगर पालिका में भाजपा से टिकटार्थी रहीं विनीता सोनार, उनके परिवार की ही ज्योति व अभिनय प्रताप सिंह टिकैत ने नामांकन दाखिल किया है तो कांग्रेस पार्टी से टिकटार्थी रहे हरिश्चंद्र साहू ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है।

इसी प्रकार अमेठी में भाजपा से बगावत करके लक्ष्मी सोनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। जायस में पूर्व चेयरमैन राम नारायण कनौजिया की बहू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि पार्टियों के प्रमुख लोगों को इन बागियों के साथ ऐसे निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने व साधने के लिए लगाया गया है। पार्टियों की कोशिश से उम्मीदवारों की संख्या कम हो सकती है। हालांकि इन्हें कितनी कामयाब मिलेगी यह बात बृहस्पतिवार को पर्चा वापसी के बाद स्पष्ट हो सकेगी।

एडीएम अजित कुमार सिंह ने बताया कि नाम वापस लेते समय रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तावक व उम्मीदवार को मौजूद रहना पड़ेगा। इसके बाद ही पर्चा वापस लेने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

कल आवंटित होंगे चुनाव चिन्ह

एडीएम ने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। दलीय प्रत्याशियों को उनकी ओर से जमा अधिकृत फार्म के आधार पर उनकी पार्टियों का चुनाव चिन्ह दिया जाएगा तो निर्दलीयों को उनके लिए आरक्षित चिन्ह उनकी मांग व विहित नियमों के अनुसार आवंटित किए जाएंगे।

निकाय वार दाखिल नामांकन पत्र

निकाय – अध्यक्ष – सभासद

गौरीगंज – 14 – 138

जायस – 10 – 153

अमेठी – 10 – 47

मुसाफिरखाना – 15 – 57

कुल – 49 – 395



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *