अमेठी। ब्लाॅक संसाधन केंद्र सभागार में बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने बैठक कर निपुण भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने दिसंबर तक सभी स्कूलों को निपुण विद्यालय बनाने के लिए शिक्षकों को अपनी खुद की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बीईओ ने बैठकों में अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। भविष्य में गैरहाजिरी मिलने पर वेतन रोकने की कार्रवाई करने का चेतावनी दिया। उन्होंने शिक्षकों से कक्षा एक, दो और तीन के नामांकन और अब तक निपुण हुए बच्चों की संख्या की जानकारी ली। अवशेष बच्चों को निपुण बनाने के बारे में शिक्षकों से उनकी कार्ययोजना के बारे में पूछा। कहा कि जो अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल भेजने में लापरवाही कर रहे हैं, शिक्षक उनके घर जाकर अभिभावकों से वार्ता करें और बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।
एआरपी राजकुमार पटेल ने फाइव प्वाइंट टूल किट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अनिल कुमार, सलिल मिश्र, अखिलेश यादव, संजीव कुमार, कुसुम मिश्र, रामबरन, राजेश कुमार, रोहित प्रताप सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव,,राम अवध, प्रीति सिंह, द्वारिका प्रसाद, लालती देवी, कौशलेंद्र सिंह, अनुराग शुक्ला, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।