संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 16 May 2023 12:26 AM IST
अमेठी। ब्लॉक क्षेत्र भेटुआ की ग्राम पंचायत कमासिन और गुंगवाछ में निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन पर ताला पड़ा मिला। नाराज बीडीओ ने दोनों पंचायत सहायकों का मानदेय रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
निरीक्षण को पहुंचे बीडीओ हरिश्चंद्र सिंह को दोनों ही पंचायत भवनों पर ताला लटकता मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ ने दोनों पंचायत सहायकों को मौके से ही फोन कर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही एडीओ पंचायत निर्देशित किया कि दोनों का मानदेय रोकने के साथ नोटिस जारी कर उनका लिखित जवाब तीन दिन में प्रस्तुत करें।
इससे पूर्व ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमासिन में सामुदायिक शौचालय के संचालन से लेकर वहां पानी व सफआई के इंतजाम न होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव को साथ लेकर सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर वहां मौजूद केयर टेकर को सप्ताह में कम से कम दो दिन सफाई कार्य अवश्य कराने का निर्देश दिया।