संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 15 May 2023 12:23 AM IST

अमेठी। स्थानीय नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा व सपा के वोटों में जमकर सेंधमारी की। इनकी सेंधमारी ने जहां भाजपा की जीत का अंतर कम किया तो वहीं सपा को तीसरे स्थान पर खिसका दिया। अमेठी नगर पंचायत के परिणाम भले ही भाजपा के पक्ष में आया हो, लेकिन जीत का अंतर अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। सपा से चुनाव लड़ीं लईक हवारी की पत्नी जमीरुल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। सपा आप प्रत्याशी रीना जायसवाल से भी पीछे रहीं। लोग इसका कारण आप प्रत्याशी रीना जायसवाल व भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं महेश सोनी की पत्नी लक्ष्मी सोनी द्वारा क्रमश: सपा व भाजपा के वोटों में की गई सेंधमारी को मानते हैं।

चुनाव में आप प्रत्याशी रीना जायसवाल को 1927 वोट मिले। बताया जा रहा है कि रीना को बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन मिला। इससे सपा प्रत्याशी जमीरुल को खासा नुकसान हुआ और वे रनर तक नहीं बन सकीं। 1565 वोट पाने के बाद भी उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। यही स्थिति भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली लक्ष्मी की भी रही। लक्ष्मी को 1361 मत मिले और वे चौथे स्थान पर रहीं। हालांकि लक्ष्मी के प्रदर्शन से भाजपा की जीत का अंतर बेहद कम हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *