
डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपाई।
अमेठी। संजय गांधी अस्पताल के गलत इलाज के कारण प्रसूता दिव्या शुक्ला की मौत का मामला मरमा गया है। शनिवार को मृतका के पति के साथ भाजपा नेताओं ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इसमें एक करोड़ की क्षतिपूर्ति के साथ नौकरी की मांग की गई। थाने में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के गांव राम शाहपुर निवासी पीड़ित अनुज शुक्ला के साथ शनिवार को भाजपा नेता व पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के प्रबंधन व डाॅक्टरों की लापरवाही के कारण दिव्या शुक्ला की मृत्यु हो गयी। 09 माह का बच्चा अनाथ हो गया और परिवार बर्बाद हो गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज का प्रबन्धन मृतक दिव्या शुक्ला के निकटतम परिजन को एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति, पति को संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन नौकरी दिलाएं। साथ ही अस्पताल के प्रबंधक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके तत्काल प्रभाव से वैधानिक कार्रवाई की जाय। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, उमाशंकर पांडेय, राकेश त्रिपाठी, दीपक सिंह, अंशू तिवारी, अमरेंद्र सिंह पिंटू, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी, राकेश त्रिपाठी, भवानी दत्त दीक्षित आदि मौजूद रहे।
पीड़ित परिवार को दी एक लाख की मदद
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के गांव पांडेय का पुरवा मजरे रामशाहपुर शनिवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। मृतका दिव्या के पति व पारिवारिक जनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। शहर के उद्योगपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने अपने निजी फंड से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग अस्पताल कर्मचारियों के विरुद्ध नहीं है। अस्पताल के जिम्मेदार लोगों ने लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ जो व्यवहार किया है वह निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतका दिव्या को एनेस्थीसिया की ओवरडोज दी गई थी। लखनऊ में अस्पताल के बाहर मरीज को छोड़कर भाग जाना अमानवीय है। कहा कि भाजपा व सांसद स्मृति ईरानी पीड़ित परिवार के साथ है। पीड़ित परिवार जहां भी चाहेगा उसकी हर संभव मदद की जाएगी।