अमेठी। सीएचसी स्तर पर मरीज को बेहतर जांच सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर जिले की नौ सीएससी पर पब्लिक हेल्थ यूनिट ब्लाक (बीपीएचयू) की स्थापना को लेकर कवायद शुरू हो गई है। भू परीक्षण विभाग ने मिट्टी की जांच कार्य के बाद जल्द निर्माण शुरू होगा।सरकार की ओर से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर विशेष कवायद की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के साथ जांच एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। केंद्र पर मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए पब्लिक हेल्थ यूनिट ब्लॉक (भवन) निर्माण को मंजूरी मिली है।

निर्माण के बाद एक ही छत के नीचे मरीज की सभी जांच होगी। जिले की अमेठी, गौरीगंज, संग्रामपुर, भादर, भेटुआ, बहादुर पुर, मुसाफिरखाना, शाहगढ़, तिलाई सीएचसी परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना होगी। भू परीक्षण विभाग की ओर से भूमि उपलब्धता एवं मिट्टी की जांच का कार्य शुरू किया गया है। शुक्रवार को भू परीक्षण विभाग लखनऊ से आए अमर सिंह ने गौरीगंज अमेठी समेत कई सीएससी परिसर में भूमि उपलब्धता एवं स्वाइल टेस्टिंग का कार्य किया। उन्होंने बताया कि बीपी एचयू भवन के लिए भूमि उपलब्धता के साथ ही मिट्टी कार्य किया जा रहा है।

सीएचसी परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन की स्थापना होगी। शासन के निर्देश पर भूमि उपलब्धता एवं परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। बताया कि अभी बजट नहीं आया है। बजट एलाट होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। डॉ अंशुमान सिंह सीएमओ अमेठी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *