संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Sun, 04 Jun 2023 12:07 AM IST

In the hope of justice, the victim reached with the injured wife in his lap

पत्नी को गोद में उठाकर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में लेकर जाता युवक

अमेठी। थाना क्षेत्र संग्रामपुर के गांव रघईपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। घटना में घायल पत्नी को गोद में लेकर पति शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा। पीड़ित ने थाने से न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।

थाना संग्रामपुर के गांव रघई का पुरवा मजरे नेवादा कनू निवासी राम बरन विश्वकर्मा और सतेंद्र कुमार सरोज के बीच जमीनी रंजिश चल रही थी। एक जून को दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में रामबरन पक्ष से उनकी पत्नी शीला और पुत्र अरुण कुमार घायल हो गए। दूसरे पक्ष से सतेंद्र सरोज, बदामा, नीतू घायल हो गए।

शनिवार को राम बरन विश्वकर्मा परिजनों संग अपनी घायल पत्नी शीला को गोद में लेकर तहसील समाधान दिवस में शिकायत करने पहुंचे। शीला को गोद में लेकर जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा नहीं बढ़ाने को लेकर आरोप लगा रहे हैं। बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *