संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 25 Aug 2023 12:18 AM IST
भादर (अमेठी)। रामगंज थानाक्षेत्र के बाजार निवासी गौरव गुप्ता (25) घर से बुधवार शाम अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी तलाश में परिजन जुटे थे। तभी रात में जनता इंटर कॉलेज रोड स्थित एक मकान के कमरे में पंखे के हुक से लटकता गौरव दिखा। परिजन गौरव को उतार कर निजी चिकित्सक के पास ले गए।
चिकित्सक ने मामला गंभीर बताते हुए बिना पुलिस को सूचना दिए उपचार करने से इंकार दिया। परिजन फिर जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। एसएचओ पंकज द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है। यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर दी जाती है तो केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)