संवाद न्यूज एजेंसी गौरीगंज (अमेठी)। मुख्य विकास अधिकारी ने गौरीगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत गुवावां में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं पर मातहतों को जमकर लताड़ा। पंचायत सहायक की गैरहाजिरी पर उनका पारा चढ़ गया। वहीं, निरीक्षण में तमाम खामियां मिलने पर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया है।
सीडीओ सान्या छाबड़ा ने गुवावां ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह पंचायत भवन पहुंचीं। वहां बाहर गंदगी देखते ही उनका पारा चढ़ गया। भवन में धूम्रपान के अवशेष पड़े थे। गांव निवासी रिजवान पंचायत भवन के भीतर मौजूद मिले।
उन्होंने भवन में धूम्रपान करने की बात स्वीकारी। सीडीओ ने पंचायत भवन का सीसीटीवी फुटेज चेक कराया तो रिजवान धूम्रपान करते दिखे। इधर, पंचायत सहायक मैजबी बानो अनुपस्थित मिलीं। सीडीओ ने पंचायत सहायक को उपस्थित रहकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया।
ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की तलवार
सीडीओ ने ग्राम प्रधान शहनाज बानो को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में कमियों के सापेक्ष बिंदुवार साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण डीपीआरओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इधर, प्रधान द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगाने की चेतावनी दी है।