संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 07 Oct 2023 12:14 AM IST
अमेठी। आकांक्षात्मक ब्लाॅकों में संकल्प सप्ताह के तहत सभी न्याय पंचायतों में पराली प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक किया गया। साथ ही ईकेवाईसी भी कराई गई। किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया।
शुक्रवार को आकांक्षात्मक ब्लाॅक जगदीशपुर, बाजारशुकुल व जामो में पराली प्रबंधन सीआरएम (क्राप रेज्डियू मैनेजमेंट) के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगदीशपुर के एडीओ एजी शशांक शुक्ला ने बताया कि धान की कटाई के बाद जो किसान पराली जला देते हैं, इससे वायु प्रदूषण के साथ स्वास्थ्य व जमीन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
खेती किसानी से जुड़ी तकनीकी जानकारी के साथ साथ पीएम किसान समाधान कैंप का भी आयोजन किया गया। उपनिदेशक कृषि डाॅ. लाल बहादुर यादव ने बताया कि जिन किसानों द्वारा अब तक पीएम किसान योजना के तहत ईकेवाईसी नहीं कराई है, उन किसानों को 15 वीं किस्त का भुगतान नहीं प्राप्त होगा।