Organize eco club in colleges for environmental protection

जानकारी देतीं सीडीओ

गौरीगंज (अमेठी) । पर्यावरण संरक्षण के लिए मिशन लाइफ पोर्टल के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। शनिवार को सीडीओ सान्या छाबड़ा ने विकास भवन सभागार में जिम्मेदारों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में जन सामान्य को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ विभागों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मिशन लाइफ पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान सीडीओ ने जन सामान्य को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी दी। वन विभाग, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, नगरीय निकाय, क्रीड़ा, नेहरू युवा केंद्र, पुलिस, बाल विकास, कृषि, उद्योग, सूचना सहित अन्य संबंधित विभागों को अपने-अपने विभाग में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मिशन लाइफ पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

पूर्ति विभाग को प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाने, शिक्षा विभाग को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व कपड़े का थैला इस्तेमाल करने के संबंध में जागरूक करने के लिए कॉलेजों में इको क्लब गठित कर सक्रिय करने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग को समस्त ग्राम पंचायतों में पर्यावरण को लेकर जागरुकता अभियान चलाने को कहा, समस्त अधिशासी अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व साफ सफाई को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। क्रीड़ा अधिकारी को खिलाड़ियों को मिशन लाइफ की शपथ दिलाने को कहा। पुलिस विभाग को साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के संबंध में लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को मोटे अनाज को लेकर जागरुकता अभियान चलाने को कहा, उद्योग विभाग को सभी कारखानों में प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाने को कहा। इस बार मुख्य मार्गों के किनारे, गो आश्रय स्थलों, अमृत सरोवर के किनारे वृहद पौधरोपण कराने को भी कहा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, डीडीओ तेजभान सिंह, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी, डीपीआरओ श्रीकांत यादव , डीसी मनरेगा एके सिंह सहित समेत सभी जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *