संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Fri, 22 Sep 2023 12:29 AM IST

अमेठी। बरसात के बाद जिले में बुखार व संदिग्ध डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को भी पांच संदिग्ध डेंगू मरीज मिले हैं, जिनकी एलाइजा जांच कराई जा रही है।

जिला अस्पताल की ओपीडी में 1152 मरीजों का उपचार हुआ। इनमें 427 मरीज बुखार पीड़ित रहे। बुखार संक्रमितों की जांच में पांच संदिग्ध डेंगू संक्रमित मिले हैं। एसीएमओ डॉ राम प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को आई एलाइजा जांच में एक भी डेंगू संक्रमित नहीं है। सिर्फ एसएन वन कार्ड की जांच में पांच संदिग्ध डेंगू संक्रमित मिले हैं।

इधर, संग्रामपुर सीएचसी परिसर में बृहस्पतिवार को अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह की संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक की। बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग का आदि विभागों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल बनाने की योजना बनाई गई है। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी तीरथराज यादव, राधेश्याम, प्रवीण तिवारी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *