क्रासर
वायरल वीडियो में ग्रामीण ने लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
भादर (अमेठी)। रामगंज कस्बा चौकी पर तैनात दीवान पर गंभीर आरोप लगा है। एक पीड़ित ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर वीडियो वायरल कर दर्द बयां किया है। इसमें दीवान पर 5 हजार रुपये की मांग करने व अभद्रता का आरोप लगाया गया है। एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छीड़ा गांव निवासी राधेश्याम का आरोप है कि वह अपने कच्चे जर्जर घर का मलबा जेसीबी से हटवा रहा था। इसी बीच मंगलवार की शाम रामगंज चौकी पर कार्यरत दीवान उसके घर पहुंच गए। घर पर मौजूद जेसीबी मालिक केदारनाथ से अवैध खनन करने की बात कहते हुए पांच हजार रुपये की डिमांड की। जेसीबी मालिक के अवैध खनन नहीं करने सिर्फ मकान का मलबा हटाने की बात कहने पर दीवान अद्रभता करने लगे। दीवान की कार्यशैली से परेशान राधेश्याम ने पूरे मामले की शिकायत एसपी के साथ सीओ व एसएचओ से की। मॉडल थाना रामगंज एसएचओ पंकज द्विवेदी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान आया है। दीवान की कारगुजारी की जांच की जा रही है।
इनसेट
कराई जा रही जांच
पीड़ित को परेशान करना, अभद्रता करना व अवैध वसूली करने पूरी तरह गलत है। मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच एलआईयू और प्रभारी निरीक्षक रामगंज से कराई जा रही है। यदि जांच में सिपाही पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. इलामारन जी-एसपी