संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 11 May 2023 12:03 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी गौरीगंज (अमेठी)। चारों निकायों में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया है। जहां पर मतदान कार्मिक से लेकर पुलिस कर्मी तक सभी महिला कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका गौरीगंज में प्राथमिक पाठशाला पचेहरी तथा नगर पालिका जायस में मलिक मोहम्मद भारती इंटर कॉलेज को पिंक बूथ बनाया गया है। जबकि नगर पंचायत अमेठी में कन्या प्राथमिक पाठशाला कटरा राजा हिम्मत सिंह तथा मुसाफिरखाना में प्राथमिक पाठशाला मुसाफिरखाना पूर्वी को पिंक बूथ के रूप में सजाया गया है।
इन सभी बूथों को पिंक रंग से आकर्षक बनाया गया है। प्रवेश द्वार के साथ ही परिसर में रेड/ग्रीन कारपेट बिछाने के साथ ही टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई है। परिसर में ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जहां पर मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी लेकर निकाय चुनाव को यादगार बनाएंगे। पिंक बूथ पर बच्चों के खेलने की जगह व बुजुर्गों को बैठने की लिए कुर्सियों का भी प्रबंध रहेगा। बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं को गला तर करने के लिए पेयजल का भी प्रबंध किया गया है। महिलाओं को नवजात बच्चों के दुग्धपान राने के लिए आंचल केंद्र बनाने का भी निर्देश है।
