भादर(अमेठी)। पीपरपुर थाना क्षेत्र के के एक गांव में किशोरी की मौत के मामले का राजफाश पुलिस ने बुधवार को किया है। पुलिस का दावा है कि किशोरी प्रेमी का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थी। पूछताछ में पिता ने पूरे मामले में खुद राजफाश कर दिया। बताया कि समाज में बदनामी से बचने के लिए पिता ने गुस्से में आकर बेटे के साथ किशोरी की पिटाई कर दी। इस दौरान लगी चोट से किशोरी की मौत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या था मामला

पीपरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी की शुक्रवार की रात मौत का मामला आया था। उस वक्त परिजनों ने बीमारी से मौत की बात कहते हुए शनिवार को उसे दफना दिया था। इसी बीच किशोरी की परिजनों द्वारा पिटाई का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने गांव के चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया था।

पिता और भाई से पूछताछ से हुसा खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत की बात सामने आई। पुलिस ने किशोरी के पिता व भाई से पूछताछ शुरू की तो सब कुछ सामने आ गया। पिता ने पुलिस को बताया कि किशोरी का एक गैर समुदाय के युवक के साथ प्रेम चल रहा था।

बीते बृहस्पतिवार को वह युवक के साथ घर से भागने की तैयारी में थी। इसकी भनक उसे लगने पर वह बेटे के साथ धम्मौर बाजार पहुंचा। वहां पर उसने उसको पीटा। बाद में पुलिस भी आ गई। इसके बाद बेटी को लेकर वह घर आ गया। घर पर भी उसने बेटी को काफी समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। समाज में बदनामी के डर से गुस्से में आकर उसने बेटी की दोबारा पिटाई कर दी।

इस बीच वह दीवार से टकरा गई, जिससे उसके सिर से खून आने लगा। परिजन उसे लेकर कुड़वार अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत के बाद परिजन ने बीमारी की बात कहते हुए शनिवार को शव दफन कर दिया। पुलिस ने पिता को जेल भेज दिया है। भाई नाबालिग है। एसओ संदीप राय ने बताया कि अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *