इन्हौना (अमेठी)। ननिहाल जा रहे नाबालिग की बाइक को सोमवार को पुलिस पीआरवी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच व वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।

इन्हौना थानाक्षेत्र के करनगांव निवासी रेवती यादव का पुत्र सूरज (16) सोमवार को बाइक से अपने ननिहाल शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के खरुल्लागंज गांव जा रहा था। रास्ते में सेमरौता-हैदरगढ़ मार्ग पर खरुल्लागंज के निकट पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही पुलिस पीआरवी वाहन से उसकी बाइक टकरा गई। दुर्घटना के बाद पीआरवी कर्मियों ने सूरज को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। सूरज की मौत के बाद पीआरवी कर्मियों ने मामले की सूचना शिवरतनगंज थाने को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी सूरज के परिजनों को दी। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिजन की तहरीर पर पीआरवी चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एसओ तनुज कुमार पाल ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

घर का इकलौता चिराग था सूरज

सूरज की मौत से घर में कोहराम मच गया। माता राजकुमारी, छोटी बहन स्वाति एवं स्वीटी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पिता रेवती ने बताया कि यदि मुझे मालूम होता तो उसे बाइक ही न देता। सूरज दो बहनों में अकेला भाई था। सूरज की मौत से घर का चिराग बुझ गया। बहन स्वाति एवं स्वीटी रो रोकर कह रही थी कि अब रक्षा बंधन में राखी किसे बांधेंगी। करुण पुकार सुनकर वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं थीं।

एक तो नाबालिग दूसरे बिना हेलमेट

सड़क दुर्घटना में मृत सूरज कहीं न कहीं अपने परिजनों के लापरवाही का शिकार हुआ। लगातार जागरुकता अभियान के बावजूद नाबालिग को बाइक दे दी गई। वेा भी बिना हेलमेट लगाए बाइक लेकर ननिहाल के लिए निकल पड़ा। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से परिवार का चिराग का बुझ गया। सूरज की मौत से गांव व ननिहाल में मातमी सन्नाटा पसरा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *