संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 14 Oct 2023 12:20 AM IST
अमेठी। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से अमेठी वासियों पर बड़ा भरोसा जताया। कहा कि भाजपा के सैकड़ों सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समाज व देश के विकास का नया रास्ता तैयार किया। आने वाले वर्षों में इसका परिणाम दिखाई देगा। कहा कि हमें विश्वास है कि अमेठी के युवा खिलाड़ी आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय अंतर राष्ट्रीय मेडल जरूर जीतेंगे। गौरीगंज क्षेत्र के कौहार मैदान में आयोजित समापन समारोह में पीएम ने वीडियो संदेश से कहा कि अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन सत्र में आपके बीच आना, आपसे जुड़ना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देश में खेलों के लिए यह महीना बहुत शुभ है। खिलाड़ियों ने एशियन गेम में मेडल की सेंचुरी लगा दी है। अमेठी के खिलाड़ियों ने भी खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता से आपको जो नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिला है, उसे आप ( खिलाड़ी) भी महसूस करते होंगे। कहा कि 25 दिनों में आपको जो अनुभव मिला है, वो बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक लाख से ज्यादा खिलाड़ियों का जुड़ना, वो भी इतने छोटे से एरिया में, अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को शुभकामना दी।
प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को उचित मदद दी जा रही है। पीएम ने एथलीट सुधा सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए अन्य को प्रेरणा लेने को कहा।इस दैरान क्रिकेटर सुरेश रैना व भारतीय एथलीट पीटी ऊषा का भी वीडियो संदेश सुनाया गया।