अमेठी। लंबे समय से लो वोल्टेज व तार टूटने की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। पावर काॅर्पोरेशन की तरफ से पीठीपुर उपकेंद्र का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए 27 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। नई व्यवस्था होने से करीब पांच हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
पीठीपुर उपकेंद्र पर एक ही लाइन पर अधिक भार होने से आए दिन लो वोल्टेज व तार टूटने की शिकायतें आ रही थीं। वहीं भीषण गर्मी में आम जन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की परेशानी को देखते हुए उपकेंद्र के विस्तार के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। मंजूरी मिलते कार्यवाही शुरू कर दी गई है। व्यवस्था में सुधार होने से करीब पांच हजार उपभोक्ताओं का इसका लाभ मिलेगा। विद्युत वितरण खंड द्वितीय अधिशासी अभियंता रोहित सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जाता है। जल्द ही पीठीपुर उपकेंद्र के विस्तार का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
काटे गए छह कनेक्शन, वसूला गया 22 हजार का राजस्व
अमेठी। गौरीगंज शहर के असैदापुर में सोमवार को पावर काॅर्पोरेशन की टीम ने एसडीओ केशरी प्रसाद की अगुवाई में अवर अभियंता अमृतलाल ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 22 कनेक्शन चेक किए गए। जिसमें छह लोगों का बकाया बिल ज्यादा होने पर कनेक्शन काट दिया गया। वहीं पांच लोगों ने 22,500 रुपये राजस्व जमा किया। इस दौरान एसडीओ ने अपील करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिल है वह तत्काल जमा कर दें। अन्यथा कि स्थित में उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।